एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पुलिस अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

उत्तराखंड के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर एपी अंशुमान ने कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस मुख्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में उन्होंने जनपद प्रभारियों, पुलिस महानिरीक्षक सुरक्षा, पुलिस उपमहानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था और पुलिस अधीक्षक रेलवे को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समय-समय पर आयोजित होने वाले विभिन्न मेले, धार्मिक आयोजन एवं अन्य अवसरों पर भीड़ प्रबन्धन को लेकर अधिक सतर्कता बरतने के निर्देश दिए

 

भीड़ प्रबन्धन के दृष्टिगत जनपदों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की संवेदनशीलता पर विशेष फोकस रखा जाए

 

आयोजन के लिए एनओसी दिए जाने से पूर्व थाना प्रभारी द्वारा स्वयं मौके पर जाकर आयोजन स्थल की भीड़ क्षमता, प्रवेश/निवासी द्वार, पार्किंग आदि का आंकलन करें

 

भीड़ प्रबन्धन के दृष्टिगत जनपदों में आयोजित होने वाले विभिन्न मेले, धार्मिक आयोजन एवं अन्य कार्यक्रम अनुमति के उपरान्त ही आयोजित किए जाए, के सम्बन्ध में जनपद के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को भली-भांति ब्रीफ कर निर्देश निर्गत किए जाए

 

समस्त जनपद प्रभारी अपने-अपने जनपदों में होने वाले छोटे-बड़े आयोजनों के सम्बन्ध में एसओपी तैयार कर पुलिस मुख्यालय को उपलब्ध कराएंगे

 

इसके बाद पुलिस मुख्यालय द्वारा भीड़ प्रबन्धन हेतु एक विस्तृत एसओपी तैयार कर जनपदों को उपलब्ध कराई जाएगी।

 

जनपदों में वर्ष में होने वाले समस्त मेले, त्यौहारों एवं अन्य अवसरों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का वार्षिक कैलेण्डर तैयार कर उसके अनुरुप समय से आवश्यक पुलिस प्रबन्ध सुनिश्चित कराए जाएं

 

बिना अनुमति के आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के आयोजकों के विरुद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जाए

 

किसी भी मेले एवं धार्मिक आयोजनों की आयोजकों द्वारा 15 दिवस पूर्व अनुमति हेतु आवेदन किए जाने के सम्बन्ध में व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए

 

प्रत्येक आयोजन में भीड़ प्रबन्धन के दृष्टिगत पर्याप्त संख्या में पुलिस प्रबन्ध किए जाएं

 

जनपदों में व्यवस्थापित आश्रमों एवं मठों के पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर उनके द्वारा वर्ष में आयोजित किये जाने वाले समस्त कार्यक्रमों का विवरण प्राप्त कर उसके अनुरुप समय से कार्यवाही सम्पादित कराना सुनिश्चित करें

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours