उत्तराखंड में नए शिक्षा सत्र में छात्र आधारित पाठ्यक्रम को शिक्षा विभाग वरीयता देने जा रहा है, जिससे छात्रों का बेहतर रिजल्ट सामने आ सके। प्रदेश के शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने कहा कि शिक्षा विभाग का प्रयास रहेगा की छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जाए और इससे उनके रिजल्ट में सुधार करते हुए अधिक से अधिक संख्या में टॉपर सामने आ सकें। शिक्षा महानिदेशक ने कहा कि इस बार विज्ञान की किताबों को दो भाषाओं हिंदी और अंग्रेजी में छात्रों को मुहैया कराया जा रहा है, जिससे छात्रों की इंग्लिश भी और ज्यादा दुरुस्त हो सके। शिक्षकों की कमी और शिक्षकों के ट्रांसफर सहित कई विषयों पर भी बंशीधर तिवारी ने जानकारी दी।शिक्षा महानिदेशक ने कहा कि गंभीर रूप से बीमार शिक्षक छात्रों को पढ़ा नहीं पाते हैं और ऐसे में उनका पद भी रिक्त नहीं होता है हम इस पर विचार कर रहे हैं और ऐसे शिक्षकों के स्थान पर दूसरे शिक्षकों की तैनाती की जाएगी। उन्होंने कहा कि ट्रांसफर के लिए तय मेडिकल के मानकों के अनुरूप ही शिक्षकों के ट्रांसफर किए जाएंगे। अगर शिक्षक स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन के तहत मानकों में नहीं आता है तो उनके ट्रांसफर पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।
+ There are no comments
Add yours