उत्तराखंड को ड्रग्स फ्री राज्य बनाने के लिए उत्तराखंड पुलिस लगातार अभियान चला रही है और ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जा रहा है जो युवाओं को नशे के दलदल में धकेल कर मोटी कमाई कर रहे हैं। इसके लिए पुलिस मुख्यालय से प्रदेश के सभी पुलिस अफसर को लगातार दिशा निर्देश जारी किए जा रहे हैं। गढ़वाल रेंज के आईजी राजीव स्वरूप ने चार्ज संभालने के बाद अब जेलों में इसको लेकर बैठक करने का फैसला किया है। पिछले दिनों उन्होंने हरिद्वार जिले का भ्रमण कर अधिकारियों के साथ कई प्रमुख बिंदुओं को लेकर बैठक की। उन्होंने बताया कि ड्रग्स फ्री देवभूमि और सड़क सुरक्षा को लेकर बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में सख्ती से निपटा जाए और जो भी व्यक्ति गंभीर अपराध में शामिल पाया जाता है उनकी निशानदेही कर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए। इसके साथ ही आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने हरिद्वार जिले में बढ़ते क्राइम को लेकर भी पुलिस अधिकारियों से जानकारी लेकर अपराध में कैसे कमी लाई जाए इसको लेकर भी विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में प्रदेश के अन्य जिलों में भी वह भ्रमण करेंगे और वहां पर अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें दिशा निर्देश देंगे।
+ There are no comments
Add yours