उत्तराखंड में मौसम में इन दिनों काफी बदलाव देखने को मिला है। मौसम के मिजाज बदलने से मैदानी क्षेत्रों में कोहरे का प्रकोप तो वहीं पहाड़ी क्षेत्रों में तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है। चमोली जिले के नीति घाटी में जबरदस्त ठंड का प्रकोप देखने को मिला है। बढ़ती ठंड के चलते टिंबर सैन गुफा में बाबा बर्फानी विराजमान हो गए हैं। शीतकाल में हर साल टिंबर सैन गुफा में बाबा बर्फानी विराजमान होते हैं। चमोली के नीति घाटी में इस समय हाड़ कंपाने वाली सर्दी का सितम देखने को मिल रहा है। बढ़ती ठंड के चलते यहां नदी नाले झरने सब कुछ जम चुके हैं। तस्वीरों में देख सकते हैं कि यहां भोलेनाथ की गुफा में अब बाबा बर्फानी विराजमान हो चुके हैं। यह तस्वीर अपने आप में बेहद आकर्षित करने वाली है, लेकिन जितनी यह खूबसूरत दिखाई दे रही है उतनी ही यहां ठंड भी अपने पूरे चरम पर है। पहाड़ों में अभी बर्फबारी नहीं हुई है, लेकिन कोरी ठंड के चलते और लुढ़कते पारे के चलते यहां पानी की बूंद-बूंद तक जम रही है। इस नजारे को देखने के लिए काफी संख्या में सैलानी भी नजर आ रहे हैं।
अद्भुत पहाड़ों पर जम गए नदी नाले और झरने
Posted on by AJAY PANDEY
+ There are no comments
Add yours