परिवहन विभाग ने महिला एवं बुजुर्गों के लिए विशेष सेवा शुरू की 

1 min read
  •  केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए देश-विदेश से पहुंच रहे श्रद्धालुओं की यात्रा का अनुभव सुखद और सुगम रहे इसके लिए शासन- प्रशासन लगातार नए प्रयास कर रहे हैं। इसी क्रम में जिलाधिकारी सौरभ गहरवार के निर्देशन में परिवहन विभाग ने महिला एवं बुजुर्गों के लिए विशेष सेवा शुरू की है, जिसके अंतर्गत महिला एवं बुजुर्गों के लिए 25 वाहन आरक्षित किए गए हैं। वहीं सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी रुद्रप्रयाग कुलवंत सिंह चौहान ने बताया कि इस वर्ष श्री केदारनाथ धाम यात्रा में शटल सेवा के लिए 225 गाड़ियां पंजीकृत हैं। इन्हीं गाड़ियों में श्रद्धालु सोनप्रयाग से गौरीकुंड तक पहुंचते हैं।

इसमें से 25 गाड़ियां महिला एवं बुजुर्गों के लिए आरक्षित की गई हैं। प्रति गाड़ी में औसतन 10 सवारी यात्रा कर सकती हैं। इन गाड़ियों में बकायदा स्टीकर भी लगाए गए हैं। पहले चरण में 25 वाहन ही इसके लिए लिए गए हैं अगर प्रयोग सफल रहता है और अधिक गाड़ियों की आवश्यकता महसूस हुई तो गाड़ियों की संख्या बढ़ाई जा सकती है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours