- उत्तराखंड में 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की उपस्थिति और मुख्यमंत्री की पहल के साथ जनसामान्य की सहभागिता ने इस आयोजन को एक ऐतिहासिक उपलब्धि बना दिया। राष्ट्रपति ने राजधानी देहरादून के पुलिस लाइन में सैकड़ो लोगों के साथ योग किया तो वही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण विधानसभा परिसर में योग किया। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रदेश में भव्य आयोजन किया गया और नई ‘योग नीति’ का भी मुख्यमंत्री धामी ने शुभारंभ किया। उत्तराखंड की सरकार ने हाल के वर्षों में योग, आयुष और वेलनेस टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए कई नीतिगत कदम उठाए हैं। योग नीति-2025 के माध्यम से सरकार ने कई लक्ष्य तय किए हैं। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली जिले के गैरसैंण के भराड़ीसैण विधानसभा परिसर में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में हिस्सा लिया। जहां उन्होंने 800 से अधिक लोगों के साथ सामूहिक योग किया। इस आयोजन में उन्होंने राज्य की नई योग नीति का अनावरण किया, जो उत्तराखंड को योग और आयुष के वैश्विक केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, विधायक अनिल नौटियाल, योग गुरु पद्मश्री स्वामी भारत भूषण, और मेक्सिको, फिजी, नेपाल, सूरीनाम, मंगोलिया, लातविया, श्रीलंका और रूस के राजदूत व अन्य उच्चधिकारी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने स्कूली बच्चों के साथ बातचीत कर योग के प्रति उनके उत्साह की सराहना की। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को उत्साह, गरिमा और सांस्कृतिक गौरव के साथ पूरे प्रदेश में मनाया गया।
योग प्रशिक्षकों को प्रोत्साहन
अंतरराष्ट्रीय योग केंद्रों की स्थापना
स्कूल-कॉलेजों में योग को अनिवार्य बनाना
ग्रामीण क्षेत्रों में योग सत्रों का नियमित आयोजन
योग आधारित रोजगार और पर्यटन का विस्तार
+ There are no comments
Add yours