मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में उत्तराखंड सचिवालय में कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई। करीब 2 महीने बाद वर्तमान वित्तीय वर्ष कि इस पहली कैबिनेट बैठक में 25 प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा की गई। किसानों की आय बढ़ाने एवं नकदी फसलों के अधिक उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए मंत्रिमंडल में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। कीवी, ड्रैगन फ्रूट,सेब जैसी फसलों के उत्पादन को बढ़ावा देने एवं इनके भंडारण की क्षमता को बढ़ाने के लिए 70-80 प्रतिशत तक अनुदान दिए जाने का निर्णय लिया गया। इससे पलायन को रोकने में भी मदद मिलेगी। इसके साथ ही अब प्रदेश के सरकारी और अशासकीय स्कूलों में पहली से 12वीं कक्षा में पढ़ रहे 10 लाख छात्रों को मुफ्त कॉपियां देने के प्रस्तावों पर भी कैबिनेट ने मुहर लगा दी है। कैबिनेट बैठक के बाद सचिव मुख्यमंत्री शैलेश बगौली ने बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी दी।
बैठक ने लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय
हर जिले में संस्कृत गांव के लिए प्रति माह 20 हजार मानदेय पर प्रशिक्षक की होगी तैनाती
प्रदेश के सरकारी और अशासकीय स्कूलों में पहली से 12वीं कक्षा में पढ़ रहे 10 लाख छात्रों को मुफ्त कॉपियां मिलेंगी
लेखा विभाग के सभी कर्मचारी लेखा एवं हकदारी के अधीन आएंगे
यूसर्क का यूकॉस्ट में विलय को मंजूरी, नाम यूकॉस्ट रहेगा
उधमसिंहनगर जिले के सिरौली कलां को नगर पालिका बनाने को मंजूरी
उत्तराखंड आवास विकास परिषद के पुनर्गठन को मंजूरी, पदों की संख्या 19 से बढ़कर 30 हुई
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग में औषधि आयुक्त को औषधि नियंत्रक किया
रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन अब प्रमोटर्स से सड़क पार्क आदि का क्षेत्र ले सकेगी, एग्रीमेंट में स्टाम्प शुल्क में 10 हजार की छूट
देहरादून में रिस्पना पुल के किनारे शिखर फॉल से लेकर मोथरोवाला तक बाढ़ क्षेत्र अधिसूचित करने को मंजूरी
सिंचाई विभाग में वैज्ञानिक संवर्ग में प्रतिरूप सहायक का वेतनमान 1900 से बढ़ाकर 2400 रुपये को मंजूर
सिंचाई विभाग में नलकूप मिस्त्री से जेई के पद पर पदोन्नति के 24 प्रतिशत पदों के लिए अर्हता डिप्लोमा के बजाय आईटीआई होगी
यूसीसी के तहत स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग के सब रजिस्ट्रार अब वसीयत के साथ शादी व तलाक के रजिस्ट्रेशन के लिए अधिकृत होंगे
सीवर सफाई के दौरान मृत और दिव्यांग होने वाले कर्मी के बच्चों को भी समाज कल्याण विभाग छात्रवृत्ति देगा
आईटी और आईटीडीए के ढांचे में पदों की संख्या 45 से बढ़ाकर 54 होगी
मेगा औद्योगिक नीति को जून तक बढ़ाने को मंजूरी
उत्तराखंड संस्कृत विवि के लिए यूसीसी के अधिनियम लागू
उत्तराखंड प्राइवेट सुरक्षा अभिकरण नियमावली में संशोधन को मंजूरी
पैक्स के कैडर सचिव की सेवाओं के लिए उत्तराखंड बहुउद्देश्यीय कर्मचारी सेवा नियमावली को मंजूरी
पंचम विधानसभा के सत्रावसान को मंजूरी
उधमसिंहनगर में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के लिए एयरपोर्ट अथारिटी को 11 हेक्टेयर जमीन निशुल्क देने की मंजूरी दी
+ There are no comments
Add yours