– उत्तराखंड बक्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने सांसद में बक्फ़ एमेंडमेंट बिल के पास होने और विपक्ष द्वारा लगातार विरोध करने पर कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि इससे गरीब मुसलमान खुश है। पहले जहां-जहां मोदी सरकार का लोग विरोध करते थे वहां अब जमकर समर्थन कर रहे हैं। बक्फ़ बिल पास होने और कानून बनने के बाद इसमें गरीब मुसलमान को उनका हक मिलेगा। बहुत से लोग जिन्होंने गरीबों के हक पर डाका डाला गरीबों की जमीनों को हथिया लिया आज उन्हीं लोगों को इस बात से दर्द हो रहा है और वह लगातार विरोध कर रहे हैं। उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि कहीं पर भी किसी की संपत्ति नहीं ली जा रही है केवल गरीबों का हक दिलाया जा रहा है। उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने कहा कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक से एक उम्मीद जगी है और मुसलमानों को उनका हक मिलेगा। शादाब शम्स ने कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक का उद्देश्य देश में वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन और प्रशासन में सुधार करना है।
वक्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष ने विपक्ष पर बोला हमला
Posted on by AJAY PANDEY
+ There are no comments
Add yours