मुख्य सेवक सदन में सीएम धामी को धन्यवाद ज्ञापित करने पहुंचे उपनल कर्मी

 

उत्तराखंड पूर्व सैनिक कल्याण निगम लिमिटेड (यूपीएनएल) के कर्मचारी अपनी नियमितीकरण को लेकर सरकार से लगातार ठोस पहल की मांग कर रहे थे। मुख्यमंत्री धामी ने मार्च महीने में उपनल के 22 हजार से अधिक कर्मचारियों के नियमितीकरण के लिए जल्द नीति बनाने की घोषणा की, जिसके बाद उपनल कर्मचारी ने सीएम धामी का आभार जताया। सीएम आवास में आयोजित धन्यवाद-अभिनन्दन समारोह में उपनल कर्मचारी ने सीएम धामी का सम्मान किया और उनका आभार जाताया। आपको बता दें कि उपनल, पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों को रोज़गार मुहैया कराता है।उपनल, एक आउटसोर्सिंग एजेंसी की तरह काम करता है। प्रदेश में इस समय 22 हजार से अधिक उपनल कर्मचारी विभिन्न विभागों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours