उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दी सफाई

– उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार से लोकसभा सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने संसद में अपने बयान पर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण और प्रदेश में अवैध खनन को लेकर जो उन्होंने बयान दिया है वह वृहद परिपेक्ष में दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह कोई व्यक्ति विशेष के लिए नहीं है अगर कोई अपने ऊपर लेता है तो यह अलग बात है। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा था कि शेर कुत्तों का शिकार नहीं करते उन्होंने बयान पर कहा कि यह एक कहावत है मेरी बातों को पूरा नहीं बताया गया। प्रदेश के आईएएस एसोसिएशन द्वारा अपने मान सम्मान को लेकर मुख्यमंत्री धामी को दिए गए ज्ञापन पर भी उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि मैं 15 साल विधानसभा में विधायक, मंत्री और मुख्यमंत्री के रूप में रहा हूं। अधिकारी मेरी कार्य प्रणाली को अच्छी तरह से समझते हैं, मैंने सबको प्यार और सम्मान दिया है। आपको बता दें कि लोकसभा में त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड में अवैध खनन को लेकर बयान दिया था, जिस पर प्रदेश के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी खनन सचिव बृजेश कुमार संत ने अपने बयान में कहा कि उत्तराखंड में सब कुछ सामान्य है और कहीं पर भी अवैध खनन नहीं हो रहा है सब कुछ नियमों के अनुसार हो रहा है। पत्रकारों ने जब त्रिवेंद्र सिंह रावत से सवाल किया तो त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा था कि शेर कुत्तों का शिकार नहीं करते इसी बात को लेकर उत्तराखंड में इन दोनों राजनीति तेज हो गई है। विपक्ष लगातार हमलावर है तो वहीं प्रदेश सरकार अब डिफेंसीव मोड में है इसके साथ-साथ प्रदेश के नौकरशाह इसे अपने मान सम्मान को लेकर जोड़ रहे हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours