उत्तराखंड में आगामी 30 अप्रैल से चारधाम यात्रा की शुरुआत होने जा रही है। चारों धामों में रिकॉर्ड संख्या में तीर्थयात्रियों के पहुंचने की संभावना है। केदारनाथ धाम में
केदारनाथ मंदिर तक पहुंचने के लिए घोड़े और खच्चर की सवारी भी एक विकल्प है।गौरीकुंड के पास से घोड़ा और खच्चर मिलते हैं। 2022 में काफी संख्या में घोड़े और खच्चरों की मौत की खबर के बाद से उत्तराखंड पशुपालन विभाग काफी सक्रिय रहा है। उसके बाद के यात्रा के दौरान घोड़े खच्चरों की स्थिति को लेकर पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा लगातार ठोस कदम उठा रहे हैं। इस बार भी तीर्थयात्रा शुरू होने से पहले मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कई सार्थक कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि अब घोड़े और खच्चरों को लेकर पशुपालन विभाग लगातार सकारात्मक पहल कर रहा है। उन्होंने बताया कि कपाट खुलने से पहले घोड़े और खच्चरों की जांच में 12 घोड़े और खच्चरों में एक्वाईन इन्फ्लुएंजा वायरस मिला है। जिन पशुओं में एक्वाईन इन्फ्लुएंजा की पुष्टि हुई है, उन्हें क्वारंटीन कर दिया गया है।
+ There are no comments
Add yours