देहरादून में कुट्टू का आटा खाने से 100 से अधिक लोग बीमार

– पहले नवरात्रे पर देहरादून में कुट्टू का आटा खाने से सैकड़ों लोग बीमार हो गए। कुट्टू का आटा खाने से सैकड़ों लोगों की अचानक तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें राजधानी के कोरोनेशन और दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने अस्पताल पहुंचकर मरीजों का हाल-चाल जाना और उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए। इस समय सभी बीमार लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। कोरोनेशन अस्पताल में 66 और दून अस्पताल में 44 लोग भर्ती हैं।

सीएम धामी ने कहा कि नवरात्रे के पहले दिन उपवास खोलने के लिए कुट्टू का आटा खाने से ये सभी लोग बीमार हुए हैं।

इसके साथ ही विकासनगर इलाके में जिस व्यापारी ने कुट्टू का आटा सप्लाई किया था उसकी दुकान को सील किया गया है। मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि सहारनपुर से देहरादून और विकासनगर में कुट्टू के आटे की सप्लाई हुई थी। सीएम धामी ने यह भी कहा है कि कुट्टू का आटा खाकर बीमार होने वालों की संख्या बढ़ सकती है। हालांकि कुट्टू का आटा सप्लाई करने वालों की जांच भी शुरू कर दी गई है।

 

बाइट- पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री उत्तराखंड

 

बाइट- विनय शंकर पांडे, गढ़वाल मंडलायुक्त

 

वहीं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि दून अस्पताल और कोरोनेशन अस्पताल में सभी बीमार लोगों का इलाज चल रहा है। मौके पर पहुंचकर लोगों से बातचीत की उनका हाल-चाल जाना। सभी चिकित्सकों को निर्देश दिए गए हैं कि सभी मरीजों का बेहतर तरीके से इलाज करें।

 

पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय कोरोनेशन हॉस्पिटल के चिकित्सकों का कहना है कि सभी बीमार व्यक्तियों की स्थिति सामान्य है उनका इलाज किया जा रहा है कुछ को उल्टी की शिकायत हो रही है। सभी लोग जल से जल स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच जाएंगे।

वहीं कुट्टू का आटा खाने के बाद बीमार लोगों का कहना है कि शाम को व्रत खोलने के बाद कुछ देर तक सब कुछ सामान्य रहा। लेकिन बाद में शरीर कमजोर पड़ने लगा सर दर्द होने के साथ-साथ उल्टी की भी शिकायत सामने आई। इसके बाद उन्हें परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल अस्पताल में भर्ती सभी लोगों का स्वास्थ्य ठीक है और वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं।

वहीं प्रशासन ने सभी लोगों से अपील की है कि कुट्टू का आटा खरीदने से पहले उसकी जांच पारख कर लें। हर साल कुट्टू का आटा खाने से लोगों के बीमार होने की जानकारी मिलने के बावजूद भी अगर इस तरह की घटनाएं सामने आती हैं तो यह घटनाएं वाकई चिंताजनक हैं

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours