उत्तराखंड में हो रहे नगर निकाय चुनाव प्रचार अभियान में बीजेपी के सभी दिग्गज अब चुनावी मैदान में उतरकर अपने प्रत्याशियों के पक्ष में जनता से मतदान की अपील करेंगे। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि हम सभी चुनाव को काफी गंभीरता के साथ लेते हैं। मुख्यमंत्री, मंत्री, प्रदेश पदाधिकारी या अन्य सभी पदाधिकारियों को कार्यकर्ता ही माना जाता है। जैसे केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के दौरान सभी लोगों की चुनाव प्रचार में ड्यूटी लगाई गई थी, उसी तरह से अब नगर निकाय चुनाव में भी सभी वरिष्ठ नेता प्रचार अभियान में जुटेंगे। निकाय चुनाव के लिए 23 जनवरी को वोट डाले जाएंगे और वोटों की गिनती 25 जनवरी को होगी।
+ There are no comments
Add yours