उत्तराखंड राज्य के 25वें स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून के कचहरी स्थित शहीद स्मारक पर पहुंचकर शाहिद राज्य आंदोलनकारियों को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, बीजेपी के कई विधायक और बड़ी संख्या में राज्य आंदोलनकारी भी मौजूद रहे।सीएम धामी ने राज्य स्थापना दिवस की प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा उत्तराखंड राज्य को देश के सर्वोच्च राज्य बनाने की परिकल्पना को साकार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य को लेकर आंदोलनकारियो और शहीदों ने जो सपने देखे सरकार उनका पूरा करने का प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि अगला दशक उत्तराखंड का दशक होगा। उन्होंने कहा कि हम संकल्प लेते हैं कि राज्य के 25वें साल में हम उत्तराखंड को देश अग्रणी राज्यों में शामिल करने के सपने को साकार करेंगे।
+ There are no comments
Add yours