देहरादून
उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र के लिए राजभवन से मिली स्वीकृति
राज्यपाल गुरमीत सिंह ने मानसून सत्र आहूत किए जाने की दी स्वीकृति
19 अगस्त से 22 अगस्त तक गैरसैंण के भराड़ीसैंण विधानसभा में आहुत होगा मानसून सत्र
प्रदेश सरकार ने मानसून सत्र आहूत करने को राजभवन से स्वीकृति के लिए भेजा था पत्र
राज्यपाल के अनुमोदन के बाद
विधानसभा सचिवालय ने औपचारिक रूप से जारी की सत्र की अधिसूचना
19 अगस्त (मंगलवार) को
1- सदन के पटल पर रखे जाएंगे अध्यादेश
2- औपचारिक कार्य
3- विधायी कार्य
20 अगस्त, 2025 (बुधवार)
विधायी कार्य
21 अगस्त, 2025 (गुरुवार)
विधायी कार्य
22 अगस्त, 2025 (शुक्रवार)
1-विधायी कार्य
2-असरकारी कार्य
+ There are no comments
Add yours