उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने पार्टी के पदाधिकारियों के लिए एक फरमान जारी किया है। इस फरमान में साफ-साफ कहा गया है कि पार्टी के पदाधिकारी उनसे बिना पूछे किसी भी विषय में कोई आधिकारिक बयान नहीं देंगे। अगर कोई पदाधिकारी या प्रवक्ता किसी विषय में मीडिया को कोई बयान देता है तो इसे उनका निजी बयान समझ जाएगा। क्योंकि जब तक किसी भी विषय में बोलने से पहले वह पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष से उस विषय में जानकारी नहीं ले लेंगे। इस विषय में कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि कई बार ऐसा देखने को मिला है कि बिना अध्यक्ष की जानकारी के प्रेस कॉन्फ्रेंस कराए जा रहे हैं। कई विषयों पर पार्टी के पदाधिकारी बयान दे दे रहे हैं, जिसके बाद संगठन को बचाव करने में दिक्कत आ रही है।
+ There are no comments
Add yours