स्कूलों में लगाए गए वाहनों में ओवर लोडिंग पर परिवहन विभाग ने सख्ती शुरू कर दी है। बस और ऑटो में ओवरलोडिंग कर स्कूली बच्चों को ले जाने वाले वाहन चालकों पर अब शिकंजा कसा जा रहा है। राजधानी देहरादून में बच्चों को लाने और ले जाने वाले बस व ऑटो चालक अपने बस और ऑटो में ओवरलोड कर बच्चों को ले जाते हैं, जिससे बड़े हादसे होने का अंदेशा बना रहता है। अब परिवहन विभाग ऐसे ऑटो चालक और बस चालकों पर शिकंजा कस रहा है। परिवहन अधिकारी शैलेश तिवारी ने बताया कि हमारी ओर से दो दिन के लिए एक बड़ा अभियान चलाया गया है, जिसमे हम सभी के पेपर की जांच करने के साथ-साथ उनके मानक भी चेक कर रहे हैं। जो चालक ओवर लोड बच्चो को बिठाते है उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जा रही है। क्योंकि ओवर लोड होने के कारण कई हादसे हो जाते हैं। इसके साथ ही अभिभावकों से भी अनुरोध किया है कि ओवरलोड गाड़ियों में अपने बच्चे को न भेजें। इतना ही नहीं अक्सर देखा जाता है कि टैक्स बचाने के चक्कर में प्राइवेट वाहनों को भी कमर्शियल के रूप में प्रयोग करते है। ऐसे वाहनों के सीज की कार्यवाही की जाती है।
+ There are no comments
Add yours