राजधानी देहरादून में विकास के नाम पर पेड़ों के कटान पर पर्यावरण प्रेमी अब सरकार के खिलाफ मुखर हो रहे हैं। पिछले दिनों खालंगा में पेयजल परियोजना के नाम पर सैकड़ों पेड़ों को काटे जाने को लेकर बनाई जा रही योजना का लोगों ने जमकर विरोध किया था। इस योजना के लिए वन विभाग ने एनओसी भी दे दी थी और उत्तराखंड जल संस्थान आगे की कारवाई में जुट गया था। लेकिन लोगों के विरोध के बाद फिलहाल ये योजना रोकी गई है। अब देहरादून में दिलाराम चौक से सीएम आवास के आसपास पेड़ो के कटान की योजना का पर्यावरण प्रेमी विरोध कर रहे हैं। 23 जून को पर्यावरण विद् पेड़ों की कटान की योजना के विरोध में राजधानी देहरादून में एक बड़ा प्रदर्शन करेंगे।
+ There are no comments
Add yours