बिन्सर वन्य जीव विहार में वनाग्नि की घटना में लापरवाह अफसरों पर गिरी गाज

बिन्सर वन्य जीव विहार में वनाग्नि की घटना में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लापरवाह अफसरों पर बड़ी कारवाई की है। सीएम धामी ने सीसीएफ कुमाऊं, चीफ केंजरवेटर नॉर्थ, डीएफओ अल्मोड़ा को सस्पेंड करने के निर्देश दिए हैं। इस घटना में घायल वन कर्मियों को एयरलिफ्ट कर हायर सेंटर भेजा जा रहा है। इसके अलावा भविष्य में इस तरह की घटना ना हो उसको लेकर की अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। वनाग्नि की इस घटना में चार वन कर्मियों की आग की चपेट में आकर मौके पर ही मौत हो गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस घटना पर दुख जताते हुए पीड़ित परिजनों को भरोसा दिया है कि घायल वनकर्मी जल्द से जल्द स्वस्थ्य होंगे। पिछले दिनों प्रदेश के कई क्षेत्रों में वनों में आग की घटनाओं में बढ़ोत्तरी के बाद आग बुझाने के लिए हर स्तर से प्रयास किए गए इसके लिए सेवा के हेलीकॉप्टर की भी मदद ली गई थी। कुछ दिनों से प्रदेश के कई हिस्सों में वनों में आग की घटनाएं काफी कम हो गई थी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours