खेल मंत्री रेखा आर्या ने 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी के लिए अधिकारियों को सभी तैयारियां समय पर पूरी करने के निर्देश दिए हैं। मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों का आयोजन राज्य के लिए गर्व की बात है। उन्होंने पदक विजेता खिलाड़ियों को सीधे सरकारी नौकरी के शासनादेश में भी संशोधन के निर्देश दिए। रेखा आर्या ने कहा कि शासनादेश में संशोधन कर खिलाड़ियों से खाली रह गए पदों के लिए फिर से आवेदन मांगे जाएं।
खेल मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों की तिथि तय की जानी है। इसके लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि भारतीय ओलंपिक संघ से संवाद करते हुए इसकी घोषणा की जाए, जबकि राष्ट्रीय खेलों को लेकर अवस्थापना सुविधाओं के जो काम रह गए हैं, उसे जल्द पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार ने पदक विजेता खिलाड़ियों के लिए सीधे नौकरी की व्यवस्था के साथ ही 4 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण की व्यवस्था की है। 4 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण को लेकर रोस्टर निकालने के निर्देश दिए गए हैं।मंत्री आर्या ने बताया कि खेल विश्वविद्यालय को लेकर भी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा की भूमि हस्तांतरण की कार्रवाई जल्द पूरी की जाए इसके भी निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं।
+ There are no comments
Add yours