देहरादून के डालनवाला क्षेत्र में 24 मई को दिन दहाड़े हुई लूट की घटना को अंजाम देने वाले शातिर लुटेरों को दून पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।शिकायतकर्ता ने डालनवाला थाने में आकर यह मुकदमा पंजीकृत करवाया था कि उनकी गैरमौजूदगी में अज्ञात बदमाश उनके घर में घुसकर शिकायतकर्ता की मां और नौकरानी के हाथ बांधकर लॉकर में रखी नगदी और दो मोबाइल लेकर फरार हो गए। भले ही यह लूट मात्र 1100 रूपए की ही की गई थी, लेकिन इस लूट का तरीका बेहद ही प्लानिंग के साथ किया गया था। लूट में शामिल अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी बेहद पुराना है, लूट और क़त्ल के इलज़ाम में पहले से ही यह आरोपी दिल्ली में वांछित चल रहे थे। डालनवाला में लूट की घटना को अंजाम देने के बाद चारों आरोपी आसपास लोगों के इकठ्ठा होने के कारण आनन-फ़ानन में ऑटो से फरार हो गए, जिसके बाद पुलिस ने CCTV और मुखबीर तंत्र को सक्रिय करते हुए यह पाया कि इस पूरे मामले में 7 लोगों की संलिप्तता है, जिनमे से 4 लोगों को लूट में इस्तेमाल किए गए हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि 3 आरोपी अभी भी फरार चल रहे है। देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि वारदात में शामिल अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस प्रयास कर रही है और जल्द ही घटना में संलिप्त सभी आरोपी सलाखों के पीछे होंगे।
शातिर लुटेरों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
Posted on by AJAY PANDEY
You May Also Like
बर्फबारी को देखते हुए आपदा विभाग अलर्ट मोड पर
December 21, 2024
सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है सड़क पर लड़कियों की आपसी लड़ाई का वीडियो
December 19, 2024
More From Author
बर्फबारी को देखते हुए आपदा विभाग अलर्ट मोड पर
December 21, 2024
सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है सड़क पर लड़कियों की आपसी लड़ाई का वीडियो
December 19, 2024
+ There are no comments
Add yours