लोकसभा चुनाव को धार देने की तैयारी में भाजपा पूरी तरह जुड़ गई है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 28 फरवरी को देहरादून आ रहे हैं। भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी का कहना है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। 28 फरवरी को देहरादून आने को लेकर भाजपा के कार्यकर्ता तैयारी में जुट गए हैं। उनका कहना है कि लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा तैयारी में जुटी हुई है और कुमाऊं और गढ़वाल में दो कार्यक्रम किए जाएंगे जिसको लेकर भाजपा तैयारी कर रही है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के इस कार्यक्रम पर कांग्रेस की पूरी नजर रहेगी। हम देखेंगे कि प्रशासन की ओर से क्या आयोजन के लिए परेड ग्राउंड दिया जाता है या नहीं। उन्होंने कहा कि हमको परेड ग्राउंड नहीं दिया गया था जो बातें हमें कहीं गई क्या उनके लिए भी कही जा रही हैं या नहीं। आपको बता दें कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 28 जनवरी को देहरादून में कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए थे, लेकिन कांग्रेस को आयोजन के लिए परेड ग्राउंड प्रशासन ने नहीं दिया था।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 28 फरवरी को देहरादून आ रहे हैं, कांग्रेस की रहेगी नजर
Posted on by AJAY PANDEY
+ There are no comments
Add yours