उत्तराखंड में चारधाम यात्रा में अब तक 9 लाख 64 हजार श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा में अब तक 9 लाख 64 हजार श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं।

यात्रा को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में लगातार बैठकों का दौर जारी है।

सुगम और व्यवस्थित चारधाम यात्रा के लिए प्राधिकरण बनाने की घोषणा मुख्यमंत्री धामी ने पहले ही कर दी है जिसकी प्रक्रिया शुरू की जा रही है।

प्रदेश के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी गढ़वाल मंडल कमिश्नर विनय शंकर पाण्डेय ने चारधाम यात्रा को लेकर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 10 मई से शुरू हुई इस यात्रा में तक 9 लाख 64 हजार श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि यमुनोत्री में 1,29,932, गंगोत्री में 1,66,191, केदारनाथ में 4,24,242 और बद्रीनाथ में 1,96,937 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि पिछले साल के मुकाबले इस साल अब तक ये संख्या दोगुनी है। हालांकि इस बीच ये दुखद खबर भी है कि इस यात्रा में कुल 52 यात्रियों की अभी तक हो मौत भी हुई है। हालांकि मौत के कारणों में सभी यात्रियों की 60 वर्ष से अधिक उम्र और अन्य बीमारियों का गढ़वाल मंडल आयुक्त ने हवाला दिया है।

चारधाम यात्रा में फर्जी रजिस्ट्रेशन को लेकर भी उन्होंने जानकारी दी। रुद्रप्रयाग जिले में एक फर्जी रजिस्ट्रेशन और हरिद्वार में 9 मामले फर्जी रजिस्ट्रेशन के सामने आए हैं, जिसमे करवाई की गई है। उन्होंने बताया कि ट्रांजिट कैंप ऋषिकेश में रुकने वाले यात्रियों को हर सुविधा दी जा रही है।इसमें मुख्यमंत्री की ओर से कहा गया है कि 7 से 8 दिन से रुके हुए यात्रियों को तुरंत यात्रा के लिए आगे भेजा जाए। ऋषिकेश में रुके हुए यात्रियों को भेजने की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है, कल एक हजार यात्रियों को भेजा गया है। गढ़वाल कमिश्नर ने बताया कि केदारनाथ में हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है और बड़ा हादसा होने से टला है। उन्होंने बताया कि सभी यात्री तमिलनाडु के हैं और यूकाडा की ओर से इस घटना की जांच की जा रही है।

You May Also Like

More From Author

*टॉप- देहरादून* स्लग- मुख्यमंत्री धामी ने जताई नाराजगी कहा अमर्यादित भाषा देश के हित में नहीं एंकर- बिहार में राहुल गांधी और तेजस्वी के मंच पर पीएम मोदी की स्वर्गीय मां के लिए अभद्र भाषा को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बयान दिया है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस तरह की टिप्पणी बिहार और देश के लिए ठीक नहीं है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा, पीएम नरेंद्र मोदी की मां के लिए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग राजनीति की मर्यादा का पतन ही नहीं है, भारतीय संस्कृति व नारी सम्मान पर प्रहार है। उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में जनता इन्हें करारा जवाब देगी। बाइट- पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री उत्तराखंड

+ There are no comments

Add yours