चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कई अधिकारियों को व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की जिम्मेदारी सौंपी है। वहीं सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी का कहना है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार यात्रा को लेकर मॉनिटरिंग कर रहे हैं और जरूरी दिशा निर्देश भी समय-समय पर दे रहे हैं। पिछले वर्ष की तुलना अगर शुरुआती चार या पांच दिनों की की जाए तो पिछले वर्ष की तुलना में करीब 2 गुना यात्री शुरुआती दिनों में चारो धामों में दर्शन करने को लेकर पहुंचे हैं। उत्तरकाशी में सीईओ को नियुक्त किया गया है साथ ही एक-एक मजिस्ट्रेट भी चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं को सुचारु करने के लिए नियुक्त किए गए हैं।
+ There are no comments
Add yours