निर्वाचन आयोग ने किया नई मतदाता सूची का प्रकाशन

उत्तराखंड में 1 जनवरी 2025 को 18 साल पूर्ण करने वाले मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में अंकित कर दिया गया है। इस सूची में एक लाख 44 हजार 400 युवा मतदाताओं को शामिल किया गया है। विशेष सक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के तहत एक जनवरी 2025 की आर्हता तिथि के आधार पर भारत निर्वाचन आयोग ने नई मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया है। प्रदेश के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि एक जनवरी 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर 6 जनवरी को अंतिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूची में 8429459 मतदाता शामिल हैं, जिसमें 4364667 पुरुष मतदाता, 4064488 महिला मतदाता एवं 304 थर्ड जेंडर शामिल हैं। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश में सर्विस मतदाताओं की संख्या 89812 है जिसमें 87103 पुरुष एवं 2709 महिला सर्विस वोटर शामिल हैं। उन्होंने यह भी बताया कि वर्तमान में प्रदेश में कुल 11733 पोलिंग स्टेशन हैं जिसमें 3462 शहरी क्षेत्रों में हैं, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में 8271 पोलिंग स्टेशन शामिल हैं। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि कोई भी नागरिक 1 अप्रैल, 1 जुलाई और 1 अक्टूबर को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहा है वह फॉर्म 6 भरकर मतदाता सूची में अपने नाम दर्ज करने की प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं।

मतदाता सूची में 8429459 मतदाता शामिल हैं, जिसमें 4364667 पुरुष मतदाता, 4064488 महिला मतदाता एवं 304 थर्ड जेंडर शामिल

उत्तराखंड में 18-19 आयुवर्ग में 144400 मतदाता

20-29 आयु वर्ग में 1627026 मतदाता

30-39 आयु वर्ग में सबसे अधिक 2267477 मतदाता

40-49 आयु वर्ग में 1779879 मतदाता

50-59 आयु वर्ग में 1233140 मतदाता

60-69 आयु वर्ग में 780598 मतदाता

70-79 आयु वर्ग में 434870 मतदाता

80 वर्ष से अधिक आयुवर्ग में 162069 मतदाता शामिल

दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 83819, जिसमें 51877 पुरुष, 31938 महिला और 4 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल

प्रदेश में 85 वर्ष से अधिक आयु के 68112 मतदाता दर्ज हैं, जिसमें 83819 पुरुष, 27905 महिला एवं 2 थर्ड जेंडर शामिल

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours