डूंगा गांव में हुई घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा

देहरादून के डूंगा गांव में पिछले दिनों चोरी के इरादे से रात्रि में एक घर में घुसे चोरों ने एक व्यक्ति को तंमचे का बट मारकर घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए थे। दून पुलिस ने इसका खुलासा करके 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

घटना की सूचना पर एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण कर पीड़ित को जल्द खुलासे का आश्वासन दिया था।

आपको बता दें कि गिरफ्तार अभियुक्त है आदतन अपराधी हैं, जिसके विरूद्व उत्तराखंड व अन्य राज्यों में गैंगस्टर, नकबजनी सहित कई अन्य संगीन अपराधों के लगभग 01 दर्जन अभियोग है पंजीकृत हैं। मुख्य अभियुक्त द्वारा अपने 03 अन्य साथियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम देने का प्रयास किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 तमंचा 315 बोर 01 ज़िंदा कारतूस बरामद हुआ है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours