धामी सरकार की उपलब्धियां को मीडिया से साझा किया

जिला मुख्यालय पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किय-उत्तराखंड की धामी सरकार के 2 साल का कार्यकाल पूरा हो गया है। सरकार के 2 साल पूरे होने के अवसर पर बीजेपी ने पार्टी के सभी संगठनात्मक 19 जिलों के जिला मुख्यालय पर गोष्ठी का आयोजन किया।बीजेपी के सभी जिला मुख्यालय पर आयोजित गोष्ठी में धामी सरकार की उपलब्धियां को मीडिया से साझा किया गया। बीजेपी की मुख्य गोष्ठी देहरादून के सुभाष रोड स्थित एक होटल में आयोजित की गई। बीजेपी की इस गोष्ठी का आयोजन देहरादून महानगर अध्यक्ष के नेतृत्व में हुआ। राजधानी देहरादून में आयोजित गोष्ठी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य सरकार की तमाम उपलब्धियां को बया करते हुए राज्य सरकार को केंद्र से मिले सहयोग पर भी फोकस किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि आचार संहिता लागू होने से पहले तक सरकार ने एक नहीं बल्कि अनेकों जनकल्याणकारी फैसले लिए बीते विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने जनता से जो वादे किए थे। बीजेपी की धामी सरकार ने 2 सालों में उन वादों को पूरा करने का काम किया। साथ ही मुख्यमंत्री ने बताया कि इन दो साल में जोशीमठ भू -धसाव और सिलक्यारा रेस्क्यू ऑपरेशन जैसी चुनौतियां से जमकर सामना किया साथ ही सरकार ने 2 साल में प्रदेश सरकार ने युवाओं को रोजगार देने, महिलाओं को सशक्त करने के साथ ही सरकारी सेवाओं में महिलाओ को 30% आरक्षण देने, खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने, शिक्षा और स्वास्थ्य की बेहतर करने के साथ ही समाज के हर वर्गो के उत्थान पर सरकार ने लगातार फोकस किया हैI

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours