आईएमए की पीओपी देखने आया बहुरूपिया गिरफ्तार, इंटेलिजेंस कर रही है पूछताछ

1 min read

भारतीय सैन्य अकादमी से 372 कैडेट्स शनिवार को पास आउट हुए हैं, इनमें 12 मित्र देशों के 29 कैडेट्स भी शामिल हैं। आईएमए में पीओपी आयोजित होने के दौरान बिना पास के कैडेट्स परेड देखने पहुंचे एक बहरूपिया को मिलिट्री इंटेलिजेन्स द्वारा गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया युवक उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले की मुगलसराय का रहने वाला बताया जा रहा है, उसके अनुसार वह सीडीएस की तैयारी कर रहा है और वह परेड देखना चाहता था। मिलिट्री इंटेलिजेंस(एमआई) को एक युवक संदिग्ध दिखा। जिसकी चेकिंग करने के दौरान एमआई को युवक के पास परेड के लिए कोई भी आधिकारिक पास नही मिला। जिसके एमआई द्वारा उस युवक को अपनी हिरासत में लेकर पूछताछ की। युवक ने अपना नाम मुद्दसर अली(22) पुत्र सैयद मोहम्मद ज़फ़र अली निवासी- पुलिस कॉलोनी, मुग़लसराय चंदौली, उत्तर प्रदेश बताया। युवक परेड देखने के लिए आर्मी यूनिफार्म और जूते पहनकर आया था। युवक हाल में डीएल रोड स्थित राधे बॉयज होस्टल में रह रहा है। युवक के फ़ोन की जांच करने पर एमआई को युवक की आर्मी यूनिफार्म में कुछ तस्वीरें भी मिली है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours