प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के 116वां एपिसोड को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सुनी। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष, संगठन महामंत्री, कई कैबिनेट मंत्री सहित विधायक भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने आवाहन किया है कि युवा राजनीति में आए और युवाओं के हर क्षेत्र में मौजूदगी से नए-नए अनुसंधान और प्रयोग सामने देखने को मिलेंगे। आपको बता दें कि पीएम मोदी ने एनसीसी दिवस पर कहा कि एनसीसी युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व और सेवा की भावना पैदा करता है। उन्होंने कहा 2014 में 14 लाख युवा जुड़े हुए थे। 2024 में 20 लाख से ज्यादा युवा जुड़े हुए है। अब
NCC में गर्ल्स कैडेट्स की संख्या 40% हो गई है। पीएम मोदी ने युवाओं से अपील की कि ज्यादा से ज्यादा NCC से जुड़े। 11 और 12 जनवरी के दिल्ली के मण्डपम में युवाओं के लिए कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा। “विकसित भारत यंग लीडर” डायलॉग का आयोजन होने जा रहा है। देश में बढ़ते हुए साईबर फ्रॉड को लेकर भी पीएम मोदी ने लोगों जागरूक किया। पीएम मोदी ने एक बार फिर “एक पेड़, माँ के नाम” लगाने की लोगों से अपील की।
+ There are no comments
Add yours