सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों पर केस दर्ज

बीते दो दिन पूर्व उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री आवास कूच के साथ सचिवालय का भी घेराव किया। इस दौरान भारी संख्या में युवा भी रैली में शामिल हुए। जबकि सचिवालय घेराव से पूर्व ही इन्हें बैरिकेटिंग लगाकर भारी पुलिस बल द्वारा रोक दिया गया। इस दौरान युवाओं और पुलिस के बीच झड़प भी हुई, जिसके बाद पुलिस ने सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, मार्ग अवरुद्ध करने समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। इसके संबंध में बताते हुए एसएसपी देहरादून ने कहा कि किसी भी रैली को निकालने के लिए पूर्व अनुमति ली जाती है, जो इस रैली में शामिल लोगों ने नहीं ली थी। इसके साथ ही समझाने के बावजूद भी कई घंटों तक रास्ते को जाम किया गया और जब उनको गाड़ी में ले जाकर अन्य स्थान पर छोड़ा गया, इस दौरान भी वाहन को क्षतिग्रस्त किया गया जिसके चलते संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

You May Also Like

More From Author

*टॉप- देहरादून* स्लग- मुख्यमंत्री धामी ने जताई नाराजगी कहा अमर्यादित भाषा देश के हित में नहीं एंकर- बिहार में राहुल गांधी और तेजस्वी के मंच पर पीएम मोदी की स्वर्गीय मां के लिए अभद्र भाषा को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बयान दिया है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस तरह की टिप्पणी बिहार और देश के लिए ठीक नहीं है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा, पीएम नरेंद्र मोदी की मां के लिए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग राजनीति की मर्यादा का पतन ही नहीं है, भारतीय संस्कृति व नारी सम्मान पर प्रहार है। उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में जनता इन्हें करारा जवाब देगी। बाइट- पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री उत्तराखंड

+ There are no comments

Add yours