बीते दो दिन पूर्व उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री आवास कूच के साथ सचिवालय का भी घेराव किया। इस दौरान भारी संख्या में युवा भी रैली में शामिल हुए। जबकि सचिवालय घेराव से पूर्व ही इन्हें बैरिकेटिंग लगाकर भारी पुलिस बल द्वारा रोक दिया गया। इस दौरान युवाओं और पुलिस के बीच झड़प भी हुई, जिसके बाद पुलिस ने सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, मार्ग अवरुद्ध करने समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। इसके संबंध में बताते हुए एसएसपी देहरादून ने कहा कि किसी भी रैली को निकालने के लिए पूर्व अनुमति ली जाती है, जो इस रैली में शामिल लोगों ने नहीं ली थी। इसके साथ ही समझाने के बावजूद भी कई घंटों तक रास्ते को जाम किया गया और जब उनको गाड़ी में ले जाकर अन्य स्थान पर छोड़ा गया, इस दौरान भी वाहन को क्षतिग्रस्त किया गया जिसके चलते संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
+ There are no comments
Add yours