स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर परेड ग्राउंड देहरादून में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिलाधिकारी डॉ. सोनिका ने परेड ग्राउंड में पहुंचकर तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को शेष कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं। वहीं जिलाधिकारी सोनिका ने बताया कि 15 अगस्त को परेड ग्राउंड में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ध्वजारोहण करेंगे। उन्होने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था समेत तमाम इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं।
+ There are no comments
Add yours