नेताओं की दिल्ली दौड़ पर तेज हुई सियासत

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कई कैबिनेट मंत्रियों की पीएम मोदी और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ पिछले दिनों हुई मुलाकात को लेकर सियासी चर्चाएं जारी हैं। मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने इसे इसे किसी बड़े राजनीतिक घटनाक्रम के रूप में देख रही है तो वहीं बीजेपी विकास के लिए केंद्रीय नेताओं से मुलाकात को सामान्य मुलाकात बता रही है।

 

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल बिष्ट ने कहा कि जिस तरह से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और बीजेपी के वरिष्ठ नेता लगातार दिल्ली के चक्कर लगा रहे हैं उसे प्रदेश में किसी बड़े घटनाक्रम की संभावना बढ़ रही है। उन्होंने इस ओर इशारा किया कि प्रदेश में सत्ता परिवर्तन की संभावना अधिक है। कांग्रेस नेता ने कहा कि पहले मुख्यमंत्री और उसके बाद प्रदेश के कई मंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करते हैं उसके बाद उनके फोटो वायरल होते हैं जिसे सामान्य नहीं कहा जा सकता। वहीं कांग्रेस की इस प्रतिक्रिया पर बीजेपी के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने तंज किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को इस तरह की बातों का अनुभव है। पूर्ववर्ती एनडी तिवारी की सरकार के दौरान भी कांग्रेस की ओर से इस तरह की बातें लगातार सामने आती रही हैं कि सत्ता परिवर्तन हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास और तमाम योजनाओं को लेकर वरिष्ठ नेता प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करते हैं। इस तरह की मुलाकात एक सामान्य मुलाकात होती है। इसे किसी और विषय से जोड़ना ठीक नहीं है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours