उत्तराखंड कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रदेश सरकार जल, जंगल, जमीन को बेचने और उसे निजी हाथों को सौंपने की तैयारी कर रही है। कांग्रेस के इन आरोपों पर भाजपा ने कटाक्ष किया है और कहा कि कांग्रेस के नेता उत्तराखंड को बदनाम करने में जुटे हैं। राजधानी देहरादून में उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस खनन को लेकर प्रदेश के लाखों लोगों के परिवारों का भरण- पोषण होता है, अब उसे निजी हाथों में सौंपा जा रहा है। उन्होने कहा कि खनन पॉलिसी को इस तरह बनाया गया है कि उत्तराखंड के लोग खुद बाहर हो जाएंगे और बाहर के व्यापारियों को खनन पट्टे आसानी से मिल जाएंगे। उन्होंने रुद्रपुर रेडिशन होटल के सामने जिंजर होटल और डीएम ऑफिस के मध्य 18 एकड़ सरकारी भूमि पर बरेली के व्यापारी को 99 साल की लीज पर कौड़ियों के भाव देने का भी आरोप लगाया है। वहीं उन्होंने कहा कि जिस तरह से मसूरी में जॉर्ज एवरेस्ट की भूमि को पहले ही निजी हाथों में सौंपा गया है। अब सरकार की निगाहें देहरादून, हरिद्वार और उधमसिंहनगर में खनन के पट्टों को निजी हाथों में सौंपने की पूरी तैयारी है। वहीं भाजपा ने कांग्रेस के इन आरोपों पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि कांग्रेस के चाहे राष्ट्रीय नेता हों या फिर उत्तराखंड के नेता वह हमेशा देश और प्रदेश को बदनाम करने जुटे हुए हैं। बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला ने कहा कि जोशीमठ को लेकर भी कांग्रेस ने प्रदेश में तमाम भ्रांतियां फैलाने का काम किया था और आज देखिए जोशीमठ में क्या हुआ है। उन्होंने कहा कि इन्वेस्टर समिट के दौरान जो उद्योगपति उत्तराखंड आएंगे उनके लिए उसी तरह की तैयारी की गई है।
+ There are no comments
Add yours