रुद्रप्रयाग की पुलिस अधीक्षक डाॅ. विशाखा अशोक भदाणे ने बताया कि केदारनाथ धाम यात्रा पैदल मार्ग में अतिवृष्टि के चलते हुए भूस्खलन के कारण पैदल मार्ग काफी स्थानों पर क्षतिग्रस्त हुआ है। लगातार रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। काफी लोगों का बारिश के चलते व नेटवर्क न रहने के कारण उनके परिजनो से सम्पर्क नहीं हो पा रहा था, इनमें से रेस्क्यू के बाद काफी लोगों का उनके परिजनो से सम्पर्क हो गया है। लोग अपने घरों को सकुशल पहुंच भी गए हैं। कुछ जगहों पर ऐसी भी सूचनाएं चल रही हैं कि काफी लोग मिसिंग हैं। उन्होंने कहा कि जितने भी लोगों की सूचना हमारे पास है, लगभग सभी अपने घरों को पहुंच गए हैं। किसी भी तरह से अगर कोई भ्रामक सूचनाएं फैलाता है तो उस पर विश्वास न करें। अगर आपका परिजनो से सम्पर्क नहीं हो रहा है तो पुलिस से जरूर सम्पर्क करें। जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन रुद्रप्रयाग में आपके सहयोग के लिए है। उन्होंने कहा कि परिवारजनों से सम्पर्क न हो पाने का कारण यह है कि मौसम खराब होने व नेटवर्क की समस्या के चलते यह समस्या बनी हुई है। किसी भी प्रकार की भ्रामक सूचना से बचें। वहीं केदारनाथ धाम के पैदल मार्ग के किनारे नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण नदी किनारे से अब रेस्क्यू संभव नहीं है। पहाड़ी मार्ग से सुरक्षित रेस्क्यू की संभावना के लिए लिए एसडीआरएफ की टीम काम कर रही है।
+ There are no comments
Add yours