उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने केंद्रीय बजट की सराहना की

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले बजट की सराहना की है। उन्होंने कहा कि यह पांच साल के लिए हमारी दिशा तय करने के साथ ही 2047 तक विकसित भारत की आधारशिला रखेगा। मुख्यमंत्री धामी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को कि बजट के लिए धन्यवाद के साथ आभार भी जताया है। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हमारे राज्य से विशेष लगाव है। नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में हर बजट में उत्तराखंड को सौगात मिलती रही है। यह बजट उस विकसित भारत की झलक दिखाएगा जिसे 2047 तक बनाने का संकल्प लिया गया है। आपको बता दें कि केंद्रीय बजट 2024-25 में उत्तराखंड में बादल फटने और व्यापक भूस्खलन के कारण जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई के लिए भी सहायता का ऐलान हुआ है। बजट में उत्तराखंड में बादल फटने और व्यापक भूस्खलन के कारण जो हानि हुई है उसके लिए राज्य को सहायता उपलब्ध कराया जाएगा। सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में यह बजट भारत के सम्रग विकास को सुनिश्चित करने वाला सर्वस्पर्शी बजट युवाओं, अन्नदाता किसानों , मातृशक्ति, विद्यार्थियों के साथ ही सभी वर्गों के हितों की पूर्ति करने के साथ ही प्रधानमंत्री के विजन विकसित भारत @ 2047 को सार्थकता प्रदान करने में अत्यंत सहायक होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के सशक्त नेतृत्व में आने वाले 5 वर्ष राष्ट्र के विकास को नई गति देंगे। विकसित भारत के स्वप्न को साकार करने के लिए यह स्वर्णिम क्षण हैं और इन्हीं के माध्यम से सभी भारतीयों की आकांक्षाओं को पूर्णता मिलेगी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours