- बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल जो कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने एक बाद फिर से दिल्ली में बन रहे केदारनाथ मंदिर को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में केदारनाथ धाम की तर्ज पर केदारनाथ मंदिर की प्रतिकृति बनाना ठीक नहीं है। इस मंदिर को लेकर उत्तराखंड के तीर्थ पुरोहितों ने जमकर विरोध किया था। इसके साथ की बीकेटीसी के पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने भी मुख्यमंत्री से उसको लेकर आग्रह किया था कि मंदिर का नाम बदला जाए और मंदिर को केदारनाथ मंदिर से अलग बनाया जाय। अब तीर्थ पुरोहितों और अन्य लोगों के विरोध के बाद दिल्ली में जिस ट्रस्ट के द्वारा मंदिर का निर्माण किया जा रहा है उस ट्रस्ट ने मंदिर का नाम बदलने और मंदिर का स्वरूप भी अलग बनाने का वायदा किया है। गणेश गोदियाल ने कहा कि इन सबके पीछे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भी रोल है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ऐसे आयोजनों से दूर रहने की जरूरत है क्योंकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली में इस मंदिर के शिलान्यास के अवसर पर पहुंचे थे।
+ There are no comments
Add yours