सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने गिनाए अग्निपथ योजना के फायदे

 

अग्निपथ योजना को लेकर उत्तराखंड के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके केंद्र सरकार द्वारा सैनिकों के लिए किए जा रहे सकारात्मक प्रयासों की जमकर तारीफ की।

उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना को लेकर विपक्ष के आरोप निराधार हैं। विश्व के अनेक देशों में अग्निपथ जैसी योजना चलती है। उन्होंने कहा कि देश की रक्षा करने वाला हर पांचवा सैनिक उत्तराखंडी होगा। संसद के अंदर विपक्ष के नेता अग्निवीर को लेकर गलत बयानबाजी करते हैं।पैरामिलिट्री फोर्स में 10 प्रतिशत आरक्षण के साथ ही फिजिकल और आयु में आग्नीविरो को छूट देने की बात कही है। उन्होंने कहा कि सत्ता में रहकर सेना की बेहतरी के लिए कांग्रेस ने कुछ नहीं किया। मोदी सरकार ने वन रैंक वन पेंशन को किया लागू किया।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पूर्व सीडीएस विपिन रावत के लिए गली का गुंडा जैसे शब्दों का प्रयोग किया था। 4500 से अधिक युवा अग्निवीर का हिस्सा बने हैं। सैनिक धाम बनाने की दिशा में बेहतर काम हो रहा है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours