लोकसभा उप चुनाव के लिए भाजपा उत्साहित 

प्रदेश में 2 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव 10 जुलाई को होने जा रहा है। भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दल चुनाव की तैयारी में जुटे हुए हैं। दोनों सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव को लेकर जिस तरह की तैयारी चल रही है ऐसे में भाजपा काफी उत्साहित नजर आ रही है, क्योंकि लोकसभा चुनाव में भाजपा पहले ही जीत की हैट्रिक लगा चुकी है। भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान का कहना है कि दोनों सीटें अलग-अलग दलों के पास में रही हैं। मंगलौर सीट बसपा के पास में थी जबकि बदरीनाथ सीट कांग्रेस के पास में रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विधायकों की संख्या 47 से बढ़कर 49 हो जाएगी। उनका कहना है कि दोनों सीटों पर भाजपा की जीत एक उपलब्धि के तौर पर रहेगी। ऐसे में जिस तरह भाजपा जीत का दावा कर रही है। ऐसे में राजनीतिक तौर पर काफी फेरबदल देखने को मिल सकता है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours