केदारनाथ धाम में लिनचोली क्षेत्र में मध्य प्रदेश के श्रद्धालु का देर रात स्वास्थ्य खराब हो गया। बीमार श्रद्धालु के बारे में जैसे ही एसडीआरएफ की टीम को सूचना मिली एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची और उक्त व्यक्ति को स्ट्रेचर के माध्यम से लगभग 08 किमी दूर पैदल मार्ग से होते हुए भीमबली पहुंचाया गया, जहां से डीडीआरफ की टीम द्वारा गौरीकुंड अस्पताल तक पहुंचाया गया। रात के अंधेरे में विषम परिस्थितियों के बावजूद एसडीआरएफ और डीडीआरएफ की टीम की त्वरित कार्यवाही के चलते बीमार व्यक्ति को स्वास्थ्य सेवाएं महिया हुई और अब वह पूरी तरह से ठीक है। आपको बता दें कि गौरीकुंड से केदारनाथ की दूरी करीब 11 किलोमीटर है और यह पूरा ट्रैक पैदल ट्रैक है।
केदारनाथ में बीमार श्रद्धालुओं को एसडीआरएफ ने पहुंचाया अस्पताल
Posted on by AJAY PANDEY
+ There are no comments
Add yours