4 जून को पूरे देश में लोकसभा चुनाव के लिए एक साथ मत करना होगी उत्तराखंड में मतगणना को लेकर निर्वाचन आयोग ने अपनी सभी तैयारियां पूरी करनी है मतगणना के दौरान जिन कर्मचारियों की ड्यूटी है उनके रेंडमाइजेशन का काम चल रहा है पहले दौर का कार्य पूरा हो गया है और अब सेकंड फेस में कर्मचारियों को 2 जून को ड्यूटी के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी। प्रदेश के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जगदंडे ने बताया कि 4 जून को प्रदेशभर में सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की काउंटिंग की जाएगी, जबकि सुबह 8.30 बजे से ईवीएम की काउंटिंग शुरू होगी। उन्होने बताया कि मतगणना स्थल की थ्री लेयर सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा राज्य की 70 विधानसभाओं की काउंटिंग के लिए 91 काउंटिंग हाल बनाए गए हैं, जबकि 884 टैबल लगाई गई है। प्रत्येक जिले में बनाए गए काउंटिंग हाल का संबंधित जिलों के अधिकारी लगातार निरीक्षण भी कर रहे हैं और सभी कार्मिकों को दिशा निर्देश की दे रहे हैं।
मतगणना की तैयारी पूरी, काउंटिंग हाल की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निरीक्षण कर रहे हैं अधिकारी
Posted on by AJAY PANDEY
+ There are no comments
Add yours