वित्त मंत्री ने निकाले बिल लाओ इनाम पाओ योजना के विजेताओं के लक्की ड्रा 

विधानसभा में बिल लाओ इनाम पाओ योजना के विजेताओं के लक्की ड्रा निकाले गए। बिल लाओ ईनाम पाओ योजना के तहत 1500 विजेताओं जिसमें 500 विजेताओं को स्मार्टफोन, 500 विजेताओं को स्मार्ट वाच तथा 500 विजेताओं को इयपोड्स वितरित किए गए। उपभोक्ताओं को बिल लेने के संबंध में जागरूक करने के उद्देश्य से संचालित बिल लाओ ईनाम पाओ योजना को लेकर प्रदेश के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि उत्तराखंड में ये योजना सफल रही है। अब देश के अन्य राज्य भी इस योजना को लागू करने पर विचार कर रहे हैं। इस योजना के तहत अब तक कुल रजिस्टर्ड उपभोक्ता की संख्या 86905, कुल अपलोड हुए बिलों की संख्या 639057 तथा बिलों का मुल्य 269.50 करोड़ रूपये है। आपको बता दें कि एक सितम्बर 2022 को ये योजना लागू हुई थी, जो 31 मार्च 2024 को समाप्त हो गई थी। इस योजना के तहत प्रत्येक माह BLIP एप में क्रय सामग्री के बिल अपलोड करने वाले उपभोक्ताओं का लक्की ड्राॅ के माध्यम से समय-समय पर चयन कर ईनाम वितरित किये गये। मंत्री ने कहा कि योजना का अन्तिम लक्की ड्रा जो कि 17वां लक्की ड्रा था। यह अन्तिम लक्की ड्राॅ योजना के अन्तिम माह मार्च 2024 का लक्की ड्राॅ था जो कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 की आचार संहिता के चलते नहीं निकाला जा सका था।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours