लोकसभा चुनाव के दौरान इन दिनों जाति और धर्म के नाम पर राजनीति का दौर जारी है। हालांकि इस बीच विभिन्न धर्मो के लोग आपसी भाईचारे को कायम करने के लिए भी जुटे हैं और लोगों को आईना भी दिख रहे हैं। इसका एक उदाहरण हरिद्वार के रुड़की क्षेत्र में स्थित कलियर शरीफ में स्थित विश्व प्रसिद्ध साबिर साहब की दरगाह में देखने को मिला। मुस्लिम समाज के लोगों ने हरिद्वार कलियर शरीफ में विश्व प्रसिद्ध साबिर साहब की दरगाह पर चादर पेश कर एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने की दुआ मांगी। उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने बताया आज विश्व प्रसिद्ध साबिर साहब की दरगाह पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत को लेकर चादर पेश की गई और उनकी जीत को लेकर दुआ मांगी गई है। हमने दुआ की है कि साबिर पाक के इस आसताने मे आये हैं और हमने साफ मन से यहां दुआ की है कि इस वक्त दुनिया के जो हालत चल रहे हैं चारों तरफ अफरा तफरी का माहौल है जंग के कगार पर मुल्क खड़े हैं ऐसी हालत में मुल्क की भाग दौड़ मजबूत हाथों में होनी चाहिए। अगर कोई कमजोर व्यक्ति आ गया तो देश की सुरक्षा को खतरा हो सकता है। इसलिए हमने दुआ की है कि मोदी जी एक ऐतिहासिक जीत के साथ एक बार फिर प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी संभाले। वह एक ऐतिहासिक जीत के साथ यहां फिर से प्रधानमंत्री बने। उत्तराखंड के अंदर पांचो लोकसभा सीटे हम उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हम भारी बहुमत से जीत कर आएं।जब-जब हमने यहां आकर दुआ मांगी है तो वह तमाम दुआएं हमारी मकबूल और पूरी हुई है साबिर पाक यह वाली दुआ भी जरूर सुनेंगे और एक बड़ी जीत के साथ मोदी जी दोबारा प्रधानमंत्री बनेंगे।
मुस्लिम समाज ने दिखाया आईना, पीएम मोदी के लिए मांगी दुआ
Posted on by AJAY PANDEY
+ There are no comments
Add yours