बनभूलपुरा हिंसा में नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 25 उपद्रवी गिरफ्तार

हल्द्वानी

बनभूलपुरा हिंसा में नैनीताल पुलिस की बडी कार्यवाही, 25 उपद्रवी गिरफ्तार

आरोपियों के कब्जे से 07 तमन्चे, 54 जिन्दा कारतूस एवं थाने से लूटे गये 99 जिन्दा कारतूस भी बरामद

CCTV के जरिए भी उपद्रवी किए जा रहे चिन्हित

नामजद अभियुक्तगण

जुनैद पुत्र असलम गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 1 तमन्चा, 12 जिन्दा कारतूस बरामद

प्रकाश में आए अन्य अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मो० निजाम पुत्र असलम के कब्जे से 1 तमन्चा, 08 जिन्दा कारतूस बरामद

महबूब उर्फ माकू के कब्जे से 1 तमन्चा, 06 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार

शहजाद उर्फ कनकडा के कब्जे से मिले 1 तमन्चा, 10 जिन्दा कारतूस

अन्य दंगाइयों में माजिद पुत्र अब्दुल खालिद गिरफ्तार

शाजिद पुत्र अब्दुल खालिद गिरफ्तार

मो० नईम पुत्र मो० फईम  गिरफ्तार

शाहनवाज पुत्र जुम्मा के कब्जे से 1 तमन्चा, 07 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार

शकीर अहमद पुत्र शब्बीर अहमद

इशरार अली पुत्र अजगर अली

शानू उर्फ राजा पुत्र मो० याकूब

रईस उर्फ बिट्टू पुत्र अनीस अहमद

गुलजार अहमद पुत्र सरदार अहमद

रईस अहमद पुत्र अब्दुल हमीद

मौ0 फरीद पुत्र अब्दुल हमीद के कब्जे से 01 तमन्चा मय 05 जिन्दा कारतूस बरामद किये गये

जावेद पुत्र अब्दुल हमीद नि0 उपरोक्त के कब्जे से 01 तमन्चा मय 06 जिन्दा कारतूस बरामद किये गये हैं

गिरफ्तार किए गए अन्य उपद्रवी

मौ0 साद पुत्र रईश अहमद

मौ0 तसलीम पुत्र मौ0 हनीफ

अहमद हसन पुत्र मेहन्दी हसन

शाहरूख पुत्र महबूब

अरजना पुत्र इरफान

रिहान पुत्र अशफाक

जिशान पुत्र हाफिज शकील अहमद

मुजम्मिल पुत्र खलील

माजिद पुत्र मलिक

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours