उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरिद्वार लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस बार के चुनाव को विकसित भारत के लिए चुनाव बताया। उन्होंने कहा कि इस बार देश की जनता प्रधानमंत्री मोदी के मिशन 2047 के लिए मतदान करेगी। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि हम भी प्रचार के दौरान लोगों से अपील कर रहे हैं कि देश को विकसित बनाने के लिए पीएम मोदी के संकल्प में सभी लोग योगदान दें। उन्होंने कहा कि मोदी राज में भारत 2027-28 तक 5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनेगा। भारत आध्यात्म, विज्ञान और अन्य क्षेत्रों में दुनिया का सिरमौर भी बनेगा। त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में 20 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर लाया गया है, जिसे इस चुनाव के बाद बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार की पिछले 10 सालों में जो भी योजनाएं लागू की गई हैं, 2024 लोकसभा चुनाव उन योजनाओं का चुनाव है। इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड के विकास को लेकर केंद्र सरकार द्वारा किए गए कार्यों के बारे में भी जानकारी दी।
+ There are no comments
Add yours