लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट एक-दो दिन में जारी हो जाएगी। उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट को लेकर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि केंद्रीय नेतृत्व ने उत्तराखंड से नेताओं की सूची मांगी थी, जिसे केंद्रीय नेतृत्व को भेज दिया गया है। कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी ने बताया कि इस सूची में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल सहित कई पूर्व मंत्री, विधायक और पार्टी के प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं। उन्होंने बताया कि एक-दो दिन में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी जाएगी।
+ There are no comments
Add yours