राज्यसभा चुनाव के लिए हिमाचल प्रदेश में क्रॉस वोटिंग पर हरीश रावत की टिप्पणी

राज्यसभा चुनाव के लिए हिमाचल प्रदेश में क्रॉस वोटिंग और मंत्री के इस्तीफे पर कांग्रेस ने इसके लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है। हालांकि कांग्रेस इस मामले में अभी भी सकारात्मक दिख रही है और अपने विधायकों की गलतियों को पूरी तरह से नजरअंदाज भी कर रही है। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह का कहना है कि बीजेपी इस समय देश में लोकतंत्र की हत्या कर रही है। उन्होंने कहा कि इस तरह की नीति लोकतंत्र के लिए काफी घातक है। हरीश रावत ने कहा कि जिन लोगों ने गलतियां की है वह अपनी गलती मानकर पार्टी के साथ रहें। हरीश रावत ने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है हिमाचल में जो संकट है वह टल जाएगा। नेताओं का कहना है कि भाजपा पार्टी को तोड़ना चाहती है, लेकिन कांग्रेस संगठित है। कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह ने कहा हिमाचल में जो कुछ भी हुआ है वह लोकतंत्र के लिए एक दुखद घटना है वहां का नेतृत्व मैनेजमेंट को करने में असफल रहा है। हिमाचल में जो कुछ हुआ है उसको नेतृत्व देख रहा है। भारतीय जनता पार्टी जिस तरीके से एक चुनरी सरकार को गिराने का काम कर रही है। साथ ही इनकम टैक्स ईडी का प्रयोग कर रही है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours