बीस सूत्री कार्यक्रम एवं कार्यान्वयन समिति की बैठक

राजधानी देहरादून में बीस सूत्री कार्यक्रम एवं कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष ज्योति प्रसाद गैरोला ने अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना पर तेजी से काम करने और पीएम मोदी की विभिन्न विकास योजनाओं को लेकर अधिकारियों को अधिक सक्रिय रहने के निर्देश दिए। उन्होंने बीस सूत्री कार्यक्रमों को विकासखण्ड स्तर तक अनुश्रवण कर विकासखण्डों को रैंकिंग किए जाने की भी बात कही। बैठक में एनआईसी राज्य इकाई के सहयोग से विकसित बीस सूत्री कार्यक्रम के नवनिर्मित वेब एप्लीकेशन का भी प्रस्तुतीकरण किया गया, जिसमें अब सीधे मासिक प्रगति रिपोर्ट जनपदों के विभिन्न विभागों के नोडल अधिकारी प्रविष्ट करेंगे तथा प्रत्येक संकेतक के डाटा प्रमाणीकरण का कार्य विभागाध्यक्ष स्तर से किया जायेगा। इसके लिए जिलों के अधिकारियों व राज्य मुख्यालय के लिए पृथक-पृथक आईडी व पासवर्ड निर्धारित किए जायेंगे। डैशबोर्ड के माध्यम से जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी बीस सूत्री कार्यक्रम की डाटा एन्ट्री व वेलिडेशन की प्रगति की मानीटरिंग की गई।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours