आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उत्तराखंड बीजेपी पूरी तरह से एक्टिव मोड में आ गई है। उत्तराखंड में बीजेपी ने चुनाव प्रबंधन समिति का ऐलान कर दिया है। विज्ञापन अभियान प्रमुख विपिन कैंथोला और सह प्रमुख दिलीप कंडारी, दीप कोश्यारी को बनाया गया है। घोषणा पत्र समिति के प्रमुख के रूप में पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत और विशेष संपर्क अभियान का जिम्मा पूर्व सीएम विजय बहुगुणा को सौंपा गया है। जबकि नरेश बंसल को चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक की जिम्मेदारी दी गई है। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की अध्यक्षता में बनी इस समिति में 38 विभागों के लिए पार्टी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। घोषणा पत्र समिति के प्रमुख का जिम्मा पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत और विशेष संपर्क अभियान का दायित्व पूर्व सीएम विजय बहुगुणा और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को सौंपा गया है। चुनाव प्रबंधन समिति का संयोजक राज्यसभा सांसद नरेश बंसल बनाया गया है।
चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक के रूप में राज्यसभा सदस्य नरेश बंसल और सह संयोजक आदित्य कोठारी, खिलेंद्र चौधरी, राजेंद्र बिष्ट कार्य करेंगे। इसके अतिरिक्त न्यायिक मामले और चुनाव आयोग संपर्क प्रमुख के रूप में संजय गुप्ता, सह प्रमुख जयवर्धन कांडपाल, प्रचार सामग्री एवं साहित्य वितरण प्रमुख के रूप में राजेंद्र ढिल्लों, सह प्रमुख खीमा शर्मा, आरोप पत्र विभाग प्रमुख मुन्ना सिंह चौहान और सह प्रमुख नेहा जोशी होंगी।
+ There are no comments
Add yours