उत्तराखंड में आगामी चारधाम यात्रा को लेकर सरकार ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं

उत्तराखंड में आगामी चारधाम यात्रा को लेकर सरकार ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है। प्रदेश के पर्यटन एवं धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज ने यात्रा को लेकर कहा कि इस समय शीतकालीन यात्रा चल रही है और श्रद्धालु विभिन्न तीर्थ स्थलों में जाकर पूजा अर्चना कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि शीतकाल में केदारनाथ धाम की पूजा उखीमठ में होती है। शीतकाल में जब भारी बर्फबारी के कारण केदारनाथ धाम बंद हो जाता है तो यह मूर्ति उखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर में रखी जाती है। बदरीनाथ धाम की पूजा जोशीमठ में होती है। गंगोत्री धाम की पूजा मुखबा में होती है। खरसाली में यमुनोत्री धाम की पूजा होती है। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि चार धाम यात्रा की विभागीय स्तर से मॉनिटरिंग होती है। पिछली बार काफी संख्या में तीर्थ यात्री यहां पर दर्शन के लिए आए थे। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के लिए यह सौभाग्य की बात है क्योंकि चार धाम यात्रा से उत्तराखंड की इकोनॉमी बढ़ती है। स्थानीय लोगों को रोजगार मिलता है और काम करने का अवसर भी मिलता है। इस बार भी काफी संख्या में तीर्थ यात्री यहां पर आएंगे और रिकॉर्ड बनाएंगे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours