मॉक ड्रिल कर पुलिस ने अपनी तैयारियों को जांचा और परखा

राजधानी देहरादून के पुलिस लाइन में मॉक ड्रिल कर पुलिस ने अपनी तैयारियों को जांचा और परखा। इस मॉक ड्रिल में बलवा जैसी स्थिति से निपटने के लिए एक्सपायर्ड अश्रु गैस का इस्तेमाल किया गया। इस दौरान एसएसपी देहरादून अजय सिंह भी मौजूद रहे। पुलिस ने अपने अभ्यास में प्रदर्शनकारियों को घेरकर उपद्रवियों पर लाठीचार्ज किया। हालांकि यह सारी प्रक्रिया तैयारियों को लेकर जांचने और परखने की थी, लेकिन मौके पर देखकर ऐसा लग रहा था कि यह नजारा सच का हो। पुलिस की टीम अक्सर इस तरह से अभ्यास करके अपने तैयारियों को जांचती और परकती रहती हैं कि अगर ऐसी स्थिति आती है तो उसे कैसे निपटा जा सकता है। अब इसके साथ एक और स्थिति देहरादून में देखने को मिली की इस मॉक ड्रिल को कई लोगों ने असली की घटना बताकर सोशल मीडिया पर लोगों में डर और भय का वातावरण पैदा कर दिया है। इस मामले को लेकर देहरादून की जिलाधिकारी सोनिका ने तत्काल अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजी शरण को निर्देशित किया कि आपदा कंट्रोल रूम से तत्काल प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई करें। जिस पर आपदा कंट्रोल रूम से मालूम करने पर ज्ञात हुआ कि पुलिस लाइन में गैस रिसाव से निपटने की तैयारी को लेकर मॉक ड्रिल किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने सभी लोगों से अनुरोध किया कि यह एक मॉक ड्रिल अभ्यास है गैस को लेकर किसी भी तरह से भयभीत न हों। पुलिस प्रशासन द्वारा आपदा से निपटने के लिए अभ्यास किया जा रहा है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours